India News (इंडिया न्यूज़), CBI In NEET Case: नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) केस में सीबीआई की पड़ताल लगातार जारी है। इस दौरान केस में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में सीबीआई के हाथ 7 बड़े खजाने लगे हैं, जिसमें जांच एजेंसी को भर-भर कर सबूत मिलेंगे। हैरानी की बात है कि CBI ने सबूतों का ये खजाना एक पुराने तालाब से बरामद किया है और इस तलाब तक एक गिरफ्तार हुए संदिग्ध ने पहुंचाया था। आगे जानें सीबीआई को क्या खजाना मिला है, जिससे केस पूरी तरह से पलट सकता है।
नीट पेपर लीक में CBI जांच में कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। इस केस में हाल ही में सीबीआई के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सीबीआई ने झारखंड धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग से पवन कुमार नाम एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके जरिए एजेंसी को सबूतों का खजाना मिला है। पवन के बयान के आधार पर सीबीआई झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित एक फुटबॉल मैदान के पास बने एक तालाब तक पहुंची, जहां पर 3 घंटे की मशक्कत के बाद टीम को एप्पल के दो आईफोन समेत 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनमें से कई टूटे हुए हैं। इन फोन्स को सीमेंट की बोरी में भरकर तालाब में फेंका गया था।
सूत्रों के मुताबिक इन्हीं मोबाइल के जरिए प्रश्नपत्र और आंसरशीट छात्रों को लीक की गई थी। इन फोन्स को फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के पास भेज दिया गया है, जहां इनमें से डेटा निकाला जाएगा। इसके बाद NEET पेपर लीक में संलिप्त आरोपियों का पता चल जाएगा। उन लोगों तक भी सीबीआई आसानी से पहुंच जाएगी, जिन छात्रों तक क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट पहुंचाई गई थी। अब देखना होगा केस में क्या नया मोड़ आता है।