देश

NEET पेपर लीक मामले में CBI सख्त, हजारीबाग में दो आरोपी गिरफ्तार

 India News (इंडिया न्यूज),NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एहसान उल हक एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर थे और इम्तियाज वाइस प्रिंसिपल के साथ इस स्कूल के सेंटर के कोऑर्डिनेटर भी थे।

सीबीआई की टीम दोनों को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गई है। एक दिन पहले ही सीबीआई ने एहसान उल हक से पूछताछ की थी। इसके बाद वह एसबीआई बैंक भी पहुंची जहां लॉकर में नीट का पेपर रखा हुआ था। टीम ने उस कूरियर कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जिसके जरिए नीट का पेपर बैंक तक पहुंचाया गया था। जांच में यह भी पता चला कि ई-रिक्शा के जरिए कूरियर ऑफिस से पेपर बैंक तक पहुंचाया गया था।

Air India Bomb Threat: ‘मेरे बैग में बम है…’, चेकिंग के दौरान ऐसा बोला यात्री कि मच गया कोहराम

ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ की गई

कूरियर ऑफिस बैंक से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित था, फिर भी ई-रिक्शा को वहां पहुंचने में दो घंटे लग गए। इसके बाद सीबीआई की टीम ने उस ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ की, जिसने सीलबंद बॉक्स में कागजात बैंक में पहुंचाए थे। पूछताछ पूरी होने के बाद अब सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

पटना से हुई गिरफ्तारी

सीबीआई ने पटना से जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक का नाम मनीष है जबकि दूसरे का नाम आशुतोष है। दोनों पर पटना के एक प्ले स्कूल में अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा के पेपर उपलब्ध कराने और उन्हें उत्तर याद कराने का आरोप है। लर्न प्ले स्कूल को इस गिरोह का सेफ हाउस माना जाता है। आशुतोष इस स्कूल के ऊपरी तल्ले में किराएदार है और स्कूल का संचालक है। वहीं मनीष ने चिंटू के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को यहां लाने का काम किया था।

सदन में किया गया राहुल गांधी का माइक बंद! इस बात पर क्या कह गए ओम बिरला?

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

Bihar News: पूर्वांचल का अपमान नहीं सहेगा भारत, सम्राट चौधरी का केजरीवाल पर प्रहार

पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…

4 minutes ago

क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जएगी रुह, कई लोगों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…

7 minutes ago

‘यह यात्रा ऐतिहासिक थी…’ जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास

PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…

16 minutes ago

Bihar News: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा,781 करोड़ की देंगे सौगात

वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…

27 minutes ago