India News (इंडिया न्यूज),NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एहसान उल हक एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर थे और इम्तियाज वाइस प्रिंसिपल के साथ इस स्कूल के सेंटर के कोऑर्डिनेटर भी थे।
सीबीआई की टीम दोनों को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गई है। एक दिन पहले ही सीबीआई ने एहसान उल हक से पूछताछ की थी। इसके बाद वह एसबीआई बैंक भी पहुंची जहां लॉकर में नीट का पेपर रखा हुआ था। टीम ने उस कूरियर कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जिसके जरिए नीट का पेपर बैंक तक पहुंचाया गया था। जांच में यह भी पता चला कि ई-रिक्शा के जरिए कूरियर ऑफिस से पेपर बैंक तक पहुंचाया गया था।
Air India Bomb Threat: ‘मेरे बैग में बम है…’, चेकिंग के दौरान ऐसा बोला यात्री कि मच गया कोहराम
ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ की गई
कूरियर ऑफिस बैंक से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित था, फिर भी ई-रिक्शा को वहां पहुंचने में दो घंटे लग गए। इसके बाद सीबीआई की टीम ने उस ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ की, जिसने सीलबंद बॉक्स में कागजात बैंक में पहुंचाए थे। पूछताछ पूरी होने के बाद अब सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।
पटना से हुई गिरफ्तारी
सीबीआई ने पटना से जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक का नाम मनीष है जबकि दूसरे का नाम आशुतोष है। दोनों पर पटना के एक प्ले स्कूल में अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा के पेपर उपलब्ध कराने और उन्हें उत्तर याद कराने का आरोप है। लर्न प्ले स्कूल को इस गिरोह का सेफ हाउस माना जाता है। आशुतोष इस स्कूल के ऊपरी तल्ले में किराएदार है और स्कूल का संचालक है। वहीं मनीष ने चिंटू के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को यहां लाने का काम किया था।
सदन में किया गया राहुल गांधी का माइक बंद! इस बात पर क्या कह गए ओम बिरला?