India News(इंडिया न्यूज), Gujarat Godhra NTA Center: नीट पेपर लीक को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) दिन-ब-दिन विवादों में घिरती जा रही है। अब गुजरात के पंचमहाल के गोधरा में एक निजी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर एनटीए की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। जांच में एनटीए की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। नीट परीक्षा का केंद्र सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज की जगह एक निजी स्कूल में बनाया गया था।
दावा किया जा रहा है कि अगर परीक्षा केंद्र सरकारी कॉलेज में होता तो स्थिति कुछ और होती। आरोप है कि परीक्षा केंद्र निजी स्कूल में होने से धांधली की आशंका है। अब इस पूरे मामले की जांच की मांग की गई है कि एनडीए ने एक निजी स्कूल को परीक्षा का केंद्र क्यों बनाया। निजी स्कूल को केंद्र बनाने का मामला तब सामने आया जब गोधरा शहर के आसपास के 4 परिसरों में निरीक्षण किया गया।
सेंटर के लिए सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का कराया सर्वे
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि परीक्षा को लेकर एनटीए की ओर से गोधरा के जबनपुर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में भी सर्वे किया गया था, जिसके कैंपस में नीट परीक्षा होनी थी, लेकिन बाद में पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि एनटीए ने एक निजी स्कूल को परीक्षा का केंद्र बना दिया। सवाल यह उठ रहा है कि जब सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में सभी तरह की सुविधाएं हैं तो एनटीए की ओर से एक निजी स्कूल को केंद्र क्यों बनाया गया? माना जा रहा है कि अगर इसकी सही तरीके से जांच की जाए तो इससे जुड़े कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
संदिग्ध छात्रों पर समन भेजने की तैयारी
फिलहाल पुलिस जांच दल ने एनटीए से गोधरा परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले छात्रों से जुड़ी जानकारी हासिल कर ली है। अब जल्द ही इन छात्रों को समन भेजा जाएगा। पुलिस जांच में अब तक 16 संदिग्ध छात्रों के नाम सामने आए हैं। इनमें से 10 गुजरात और 6 दूसरे राज्यों के हैं। गुजरात के छात्रों का बयान भी दर्ज किया गया है। शेष 6 छात्रों को समन भेजने की तैयारी चल रही है।