India News,(इंडिया न्यूज),NEET Paper Leak: नीट परीक्षा मामले में मंगलवार को बड़ा खुलासा हुआ। पता चला कि बिहार की राजधानी पटना में एनएचएआई गेस्ट हाउस में छात्रों के रहने की व्यवस्था के लिए एक मंत्री ने पत्र लिखा था। गेस्ट एंट्री रजिस्टर में इससे जुड़ा एक पेज सामने आया। इसमें छात्र अनुराग यादव के नाम के आगे ब्रैकेट में ‘मंत्री जी’ लिखा हुआ था। यह भी पता चला कि छात्रों के रहने के लिए एक मंत्री ने पत्र लिखा था। अब बिहार सरकार ने इस पत्र की जांच के आदेश दे दिए हैं।
‘मंत्री जी’ के पत्र के खुलासे की जांच के आदेश देने के साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि सॉल्वर गैंग के तार आरजेडी से जुड़े हैं, पकड़े गए लोग तेजस्वी यादव से जुड़े हैं। अपराधियों को संरक्षण देना आरजेडी की मानसिकता में है।
मंत्री की पैरवी से गेस्ट हाउस में छात्रों को ठहराया गया!
कल खुलासा हुआ था कि एनएचएआई गेस्ट हाउस में छात्रों के ठहरने के लिए कथित तौर पर एक मंत्री ने पत्र लिखा था, जिसकी संख्या 440 है। मंत्री के सहयोग से सॉल्वर गैंग के जरिए छात्रों को गेस्ट हाउस में ठहराया गया था। एंट्री रजिस्टर में छात्र अनुराग यादव का नाम ब्रैकेट में ‘मंत्री जी’ लिखा हुआ है।
वहीं, गेस्ट हाउस में उसके ठहरने की व्यवस्था सिकंदर ने ही की थी। जानिए कौन है सिकंदर यादवेंदु बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला सिकंदर यादवेंदु इस मामले का मास्टरमाइंड है। पहले वह रांची में ठेकेदार का काम करता था। 2012 में उसने बिहार एसएससी परीक्षा पास की और जूनियर इंजीनियर बन गया। सिकंदर का बेटा और बेटी दोनों एमबीबीएस कर रहे हैं। उसका दामाद एमबीबीएस के बाद पीजी कर रहा है। सिकंदर पर 3 करोड़ रुपये के एलईडी घोटाले का आरोप है। वह इस मामले में जेल भी जा चुका है।
नीट पेपर मामले में अब तक हुए ये खुलासे
- मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु का खेल उजागर
- अलग-अलग बैंकों की पासबुक बरामद
- 6 पोस्ट डेटेड चेक मिले
- बिहार की राजधानी पटना में जले हुए प्रश्नपत्र मिले
मक्का में हर साल होती है हज यात्रियों के साथ ऐसी घटना! इस बार 550 से ज्यादा की हुई मौत