India News(इंडिया न्यूज), NEET Re-Exam: आज नीट यूजी के 1563 विद्यार्थियों का एग्जाम है। आपको बता दें कि इन विद्यार्थियों के ग्रेस मार्क्स को कैंसिल करने का ऐलान सुप्रीम कोर्ट ने किया था जिसके बाद आज देश के 6 सेंटर्स पर परीक्षाओं को आयोजित कराया गया है। इस बीच एनटीए और शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी इन सेंटर्स पर मौजूद रहने वाले हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
पेपर लीक विवाद के बीच नए NTA प्रमुख की नियुक्ति, जानें कौन हैं प्रदीप खरोला? -IndiaNews
बता दें कि नीट-यूजी परीक्षा 05 मई 2024 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। पिछली परीक्षा में ग्रेस मार्क्स वापस लेने के बाद मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है। नीट यूजी में 67 छात्रों को एक साथ 720 में से 720 अंक मिले थे। इनमें से 6 छात्र एक ही केंद्र से थे। इसके बाद इस परीक्षा में धांधली के आरोप लगे थे। इस मामले को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है, जगह-जगह पर विद्यार्थी विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं वहीं बहुत से विपक्षी दल के नेता भी आंदोलन कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था पर निरंतर सवाल खड़े हो रहे हैं। जाहिर सी बात है कि लाखों बच्चों का भविष्य अंधेरे में है।
वहीं, शनिवार देर शाम केंद्र सरकार ने रविवार को होने वाली NEET-PG परीक्षाएं भी स्थगित कर दीं। सरकार ने कहा कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। साथ ही सरकार ने कहा कि छात्रों के सही हित और परीक्षा की तैयारी के लिए यह फैसला लिया गया है। नीट परीक्षा स्कैम को नजर में रखते हुए बिहार बोर्ड ने सीटीटी और टीईटी को भी कैंसिल कर दिया है।
India News UP(इंडिया न्यूज़), Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उपचुनाव का रास्ता साफ…
India News(इंडिया न्यूज)MP News: मध्य प्रदेश में सोमवार को भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा…
Mohammad Shami Ex Wife Video Viral: मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां का एक…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 नवंबर)…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Noida School Closed: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना…