India News(इंडिया न्यूज),NEET UG 2024 Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पटना के एनएचएआई गेस्ट हाउस में कई अभ्यर्थियों को नीट यूजी परीक्षा के प्रश्नपत्र पहले ही मिल गए थे और वे रातभर प्रश्नों के उत्तर याद करते रहे। कई छात्रों को पटना एयरपोर्ट के सामने स्थित एनएचएआई गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 404 में रुकवाया गया था। अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था सिकंदर नामक व्यक्ति ने की थी। पुलिस ने इसी परीक्षा घर में अपनी मां रीना और कुछ अन्य अभ्यर्थियों के साथ रह रहे छात्र अनुराग को गिरफ्तार किया है।
मीडिया रिपोर्ट के तौर पर एनएचएआई के इस गेस्ट हाउस के गेस्ट एंट्री रजिस्टर का वह पन्ना भी है, जिसमें 4 मई की दोपहर 12:40 बजे अनुराग यादव की एंट्री दर्ज है। कई पासबुक और एटीएम बरामद हुए हैं बिहार में नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है।
जांच के दौरान इकाई ने पटना के एजी कॉलोनी स्थित लालू खटाल के पास एक किराए के मकान से विभिन्न बैंकों के एक दर्जन एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त किए हैं।
जांच के दौरान 6 पोस्ट डेटेड चेक बरामद
आर्थिक अपराध इकाई के मुताबिक सभी चेक माफियाओं के नाम पर जारी किए गए थे। वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि अभ्यर्थियों से 30-30 लाख रुपये भी मांगे गए थे। अब तक कुल 14 गिरफ्तार बिहार में नीट पेपर लीक मामले में अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 5 नीट यूजी अभ्यर्थी शामिल हैं। मामले की जांच कर रही अपराध इकाई ने आशंका जताई है कि 35 अभ्यर्थियों को पहले ही पेपर मिल चुका होगा। वहीं, इस परीक्षा को रद्द करने की लगातार मांग हो रही है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि नीट यूजी परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। इसलिए परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जाना चाहिए।
Twitter, Jio, Google, Snapchat, Amazon Prime, समेत कई ऑनलाइन सेवाएं पूरे भारत में बंद