India News(इंडिया न्यूज), NEET UG Controversy: नीट परीक्षा को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि नीट 2024 में स्कैम हुआ जिसके वजह से लाखों विद्यार्थियों के साथ अन्याय हुआ, वहीं कुछ स्टूडेंट्स को पूरे नंबर मिले। हैरान करने वाली बात ये है कि जिन बच्चों ने टॉप किया वो सभी एक सेंटर पर एग्जाम दे रहे थे। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना रुख किया है और एनटी पर सवाल खड़े किए हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
जब याचिकाकर्ता ने कोर्ट में मामले की सीबीआई जांच की मांग की तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा, क्या आप आज ही जांच का आदेश दे सकते हैं? नहीं… कोर्ट ने फिलहाल इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि हमने ग्रेस मार्किंग पाने वाले 1563 छात्रों की दोबारा परीक्षा लेने का कोई आदेश नहीं दिया है। एनटीए ने इसे रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया है। साथ ही 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
गुरुवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित करने और उन 1,563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द करने की अनुमति दी थी। साथ ही कोर्ट ने कहा कि जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं उनके मूल स्कोरकार्ड (ग्रेस मार्क्स के बिना) पर विचार किया जाएगा। केंद्र और एनटीए के वकील ने जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ को बताया कि जिन छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे उन्हें दोबारा परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाएगा।
बता दें कि एनटीए ने 5 मई 2024 को देश के 4,750 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। नीट परीक्षा का रिजल्ट 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पहले पूरा हो जाने के कारण रिजल्ट 4 जून को ही घोषित कर दिया गया। इस साल नीट परीक्षा में एक साथ 67 छात्रों ने टॉप किया है। इन सभी छात्रों को 720 में से पूरे 720 अंक मिले हैं। इतने सारे छात्र अब तक NEET में टॉप नहीं कर पाए हैं। इन सबके चलते NEET 2024 परीक्षा पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए भारतीय रेलवे, विशेष रूप…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: नए साल से पहले गृह विभाग ने प्रशासनिक सेवा में…
क्या आप जानते हैं कि लगातार गर्म पानी का इस्तेमाल आपके बालों और स्कैल्प के…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज),Princess of Qatar: एक ड्राइवर का एकतरफा प्यार उसके लिए खतरा बन…
अपार आईडी छात्र के आधार कार्ड से लिंक होगी। अगर छात्र नाबालिग है तो अभिभावकों…