India News (इंडिया न्यूज), NEET-UG Paper Leak: NEET यूजी पेपर लीक मामले का तार अब रांची तक पहुंच गया है। अब सीबीआई बिहार के पटना के बाद रांची पहुंच गई। कथित तौर पर सॉल्वर गैंग से कनेक्शन होने के आरोप में रांची RIMS प्रथम वर्ष की छात्रा को हिरासत में लिया गया है। RIMS के सूत्रों की मानें तो उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और फोन जब्त

सीबीआई की ओर से छात्रा के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और फोन को कब्जे में ले लिया गया। एजेंसी इस तफ्तीश में है कि  उसने सॉल्व आंसर फॉरवर्ड किए थे या नहीं। आपको बता दें कि सीबीआई का ये एक्शन तब लिया गया है जब पहले गिरफ्तार किए जा चुके लोगों से छात्रा के मिले होने का सुराग सामने आया।

Monsoon Session: मानसून सत्र में सरकार छह नए विधेयक करेगी पेश, कार्य मंत्रणा समिति का किया गया गठन

पेपर लीक कांड

अगर पेपर लीक कांड की बात की जाए जो  रॉकी इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा राजदार बन कर सामने आया है। कहा जा रहा है कि रॉकी की ओर से सीबीआई के सामने छात्रा का नाम  लिया गया है। जिसमें उसने बताया है कि पेपर सॉल्व करने वाले एमबीबीएस छात्रों का भी हाथ है। इसी के बाद पटना AIIMS के चार मेडिकल स्टूडेंट्स हो हिरासत में लिया गया था।

Monsoon: दिल्ली-यूपी और बिहार समेत इन राज्यों में आज झमाझम बारिश, पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कहर बरपाएगा मॉनसून ; जानें IMD की ताजा अपडेट

रांची RIMS की एक मेडिकल छात्रा गिरफ्तार

सीबीआई ने रांची RIMS की एक मेडिकल छात्रा को अरेस्ट किया है। रॉकी के लिए सॉल्वर्स का जुगाड़ करने में सुरेंद्र नाम के एक शख्स ने सबसे बड़ा रोल प्ले किया है। जिसे सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ चार मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ रिमांड पर लिया है।

Earthquake: चिली के एंटोफ़गास्टा में हिली धरती, 7.3 रही तीव्रता भूकंप की तीव्रता