India News (इंडिया न्यूज), NEET-UG Paper Leak: नीट-यूजी परीक्षा मामले में आरोपियों से सीबीआई की पूछताछ रविवार को भी जारी रही। रिमांड पर लिए गए पांचों आरोपियों से सीबीआई को कई अहम जानकारियां मिली हैं। इनमें पेपर लीक की प्लानिंग, आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में कैसे आए जैसी जानकारियां शामिल हैं। अभ्यर्थियों के पैसों का लेन-देन, दूसरे राज्यों से संपर्क का भी खुलासा हुआ है। मालूम हो कि नीट-यूजी परीक्षा घोटाला मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। अब तक की सभी जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी गई हैं। इससे पहले रविवार को पटना में जांच एजेंसी ने रिमांड पर लिए गए आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। आरोपियों से पूछे गए सवाल आम तौर पर एक ही तरह के थे।

गुजरात के परीक्षार्थियों ने दायर की याचिका

NEET-UG परीक्षा पास करने वाले गुजरात के 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्र सरकार और एनटीए को 5 मई को आयोजित परीक्षा को रद्द न करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को नीट-यूजी परीक्षा में कथित हेराफेरी और नकल जैसी अनुचित गतिविधियों में शामिल छात्रों और अन्य लोगों की जांच करने और उनकी पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।

बेटे की वजह से छलके मां Neetu kapoor के आंसू, किया Ranbir की इस हरकत का खुलासा

26 याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई

गुजरात के 56 छात्रों ने यह याचिका ऐसे समय दायर की है, जब मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की पीठ 26 याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रही है। इन याचिकाओं में पहले की परीक्षा की दोबारा परीक्षा और जांच की मांग की गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट-यूजी आयोजित करती है। इस साल यह परीक्षा 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

प्रश्नपत्र लीक समेत अनियमितताओं के आरोपों के चलते कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया। पिछली परीक्षा को रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और उच्च स्तरीय जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होगी। सिद्धार्थ कोमल सिंगला और 55 अन्य छात्रों ने अधिवक्ता देवेंद्र सिंह के जरिए नई याचिका दायर की है।

Madhya Pradesh High Court: ‘अपनी मर्जी से बनाए थे शारीरिक संबंध…’, कोर्ट ने बलात्कार के मामले को किया खारिज -IndiaNews