India News(इंडिया न्यूज),NEET UG Result 2024 Controversy: देश में नीट परीक्षा के परिणाम को लेकर छात्रों में काफी नाराजगी है। कई राज्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी नाराज हैं। नीट के पेपर में धांधली और पेपर लीक होने के आरोप लग रहे हैं। कई राज्यों में मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है, वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दायर की गई हैं। छात्र लगातार दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।
इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की। जिसके बाद उनका बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने माना है कि नीट परीक्षा के परिणाम में कुछ गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ‘दो तरह की अव्यवस्था का मामला सामने आया है’ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि नीट को लेकर दो तरह की अव्यवस्था का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी मिली है कि कुछ छात्रों को समय कम होने के कारण ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर 1,563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा कराने का आदेश जारी किया गया है।\
Ganga River: बिहार में गंगा नदी में पलटी नाव, कई लोग लापता-Indianews
‘एनटीए में काफी सुधार की जरूरत है’
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं। ऐसे में वह छात्रों और अभिभावकों को भरोसा दिलाते हैं कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि अगर एनटीए के बड़े अधिकारी भी दोषी पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनटीए में काफी सुधार की जरूरत है।
मंत्री ने छात्रों को न्याय का भरोसा दिलाया
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों को न्याय का भरोसा दिलाया है। उनका कहना है कि किसी भी बच्चे के साथ अन्याय नहीं होगा और न ही उनके भविष्य के साथ छेड़छाड़ की जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी कीमत पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं, बिहार के पटना-नालंदा और गुजरात के गोधरा में नीट पेपर लीक के कई सबूत मिले हैं। जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि बिहार में गिरफ्तार कई आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पेपर लीक और एजेंसी के अधिकारियों से मिलीभगत की बात स्वीकार की है। अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी परीक्षा में अनियमितता की बात स्वीकार की है।