India News(इंडिया न्यूज), NEET UG Scam: इस पूरे घोटाले का खुलासा गोधरा के जिला कलेक्टर को मिली निजी जानकारी के जरिए हुआ। जिला मजिस्ट्रेट को मिली जानकारी के आधार पर जिला कलेक्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने नीट परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान आरोपी शिक्षक के वाहन से 7 लाख रुपये नकद बरामद किए। इस वक्त पूरे देश में चल रहा चर्चित मुद्दा नीट स्कैम है जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
मामले का मुख्य आरोपी परशुराम रॉय है, जो वडोदरा में एक कोचिंग सेंटर चलाता है। वह गोधरा में भाजपा माइनॉरिटी मोरवी के आरिफ वहोरा के जरिए पूरे गिरोह का संचालन करता था। परशुराम ने आरिफ के जरिए गोधरा के जय जलाराम स्कूल के शिक्षक तुषार भट्ट को 26 अभ्यर्थियों का ब्योरा भेजा था। इनमें से 6 अभ्यर्थी गोधरा के जय जलाराम स्कूल के एक केंद्र पर परीक्षा दे रहे थे और बाकी 20 बच्चे जय जलाराम स्कूल के दूसरे केंद्र पर परीक्षा दे रहे थे। परशुराम ने इन बच्चों से कहा था कि जिस प्रश्न का उत्तर उन्हें नहीं पता उसे छोड़ दें। इसके अनुसार, आरोपी शिक्षक को काम पूरा होने के बाद 26 करोड़ रुपये मिलने थे।
इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने गोधरा तालुका पुलिस स्टेशन में तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गोधरा के जय जलाराम स्कूल के शिक्षक तुषार भट्ट, वडोदरा में रॉय ओवरसीज नामक कंपनी के मालिक परशुराम रॉय और गोधरा के आरिफ वोरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। 5 मई को पंचमहल कलेक्टर ने छापा मारकर 7 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की थी। छात्रों ने परशुराम रॉय और तुषार भट्ट को 2.82 करोड़ रुपये के चेक के लेन-देन का खुलासा किया है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…