India News (इंडिया न्यूज),Neha Hiremath Murder: कर्नाटक के हुबली में मारी गई नेहा हिरेमथ को लेकर कई सारी बाते सामने आ रही है जहां मृत नेहा हिरेमथ के पिता निरंजन हिरेमथ ने केंद्रीय जांच ब्यूरो या सीबीआई से जांच की मांग करते हुए पुलिस पर मामले को “डायवर्ट” करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े:- Karnataka: कर्नाटक में शख्स ने अपनी पत्नी के सामने महिला से किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव; जानें पूरा मामला- indianews

पिता की नाराजगी

मृत नेहा हिरमेठ के पिता निरंजन हिरमथ ने एक बयान में कहा कि, “मैंने खुले तौर पर आठ लोगों के नाम दिए हैं। उन्होंने एक भी व्यक्ति को नहीं पकड़ा है। मैं अब विश्वास खो रहा हूं। वे मेरे मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो इसे सीबीआई को दे दें। इस मामले में आयुक्त हैं एक महिला, फिर भी वह एक लड़की की हत्या को गंभीरता से नहीं ले रही है… वह किसी दबाव में काम कर रही है। मेरी मांग है कि मामले में लापरवाही के लिए कमिश्नर का तबादला किया जाना चाहिए।

बीजेपी ने कर्नाटक सरकार पर साधा निशाना

वहीं इस मामले भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पर “हत्यारों” पर “नरम और धीमा” होने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “किसी भी कांग्रेस नेता ने मृत नेहा हिरेमठ के पिता निरंजन हिरेमथ से मुलाकात नहीं की, जिनकी फयाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। असहाय पिता अब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर अपनी बेटी के हत्यारों के प्रति नरम और धीमा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हैं। जैसे कि बेटी की हत्या ही काफी नहीं थी, परिवार को कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति से भी निपटना होगा। क्या नेहा को कभी न्याय मिलेगा?”

ये भी पढ़े:- India France Relations: फ्रांस दौरे पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

कौन थी नेहा हिरमथ?

वहीं बात अगर नेहा हिरमथ की बात करें को तो, कर्नाटक कॉलेज की छात्रा नेहा हिरेमथ की उसके पूर्व सहपाठी फयाज खोंडुनायक द्वारा हत्या से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है, भाजपा ने इसे “लव जिहाद” का मामला बताया है, जबकि कांग्रेस ने आरोप से इनकार किया है। आरोपी फ़ैयाज़ को मौत की सज़ा की मांग को लेकर पूरे कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।