India News (इंडिया न्यूज़) Nehru Museum Renamed: केंद्र सरकार ने नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी (NMML) का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्कालय सोसायटी’ कर दिया है।सरकार के द्वारा ये नाम बदले जाने पर  अब विपक्ष पूरी तरह से मोदी सरकार पर हमलावर है। दोनो दल एक दूसरे पर तीखे पलटवार कर रहे हैं। इसी क्रम में अब केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने विपक्ष की तरफ से की गई आलोचना पर पलटवार किया है।

 उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हि निशाना साधते हुए कहा, ” 1947 के बाद हमारे देश में कितने प्रधानमंत्री हुए?…प्रधानमंत्रियों का संग्रहालय है और मैं हैरान हूं कि ऐसा सवाल क्यों पूछा जा रहा है…विपक्ष के बयानों पर मैं क्या कहूं?…वे कहते हैं गैरजिम्मेदाराना बातें …”

बता दें कि दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में मौजूद नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी (NMML) का नाम बदलने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ”जिनका कोई इतिहास ही नहीं है वो दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं! नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी का नाम बदलने के कुत्सित प्रयास से, आधुनिक भारत के शिल्पकार और लोकतंत्र के निर्भीक प्रहरी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की शख्सियत को कम नहीं किया जा सकता। इससे केवल बीजेपी-आरएसएस की ओछी मानसिकता और तानाशाही रवैये का परिचय मिलता है.”