India News,(इंडिया न्यूज),Nepal- India: भारत और नेपाल (Nepal- India) को जोड़ने वाली सीमा जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास का कुर्था-बिजलपुरा रेल लाइन के एक खंड का परिचालन रविवार से चालू हो गया। रेल संपर्क की शुरुआत की जानकारी देते हुए भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, नेपाल के भौतिक बुनियादी ढांचे और परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला ने बिजलपुरा में सीमा पार रेल लाइन के कुर्था-बिजलपुरा खंड पर परिचालन की शुरुआत की। इस अवसर पर भारतीय दूतावास के उप प्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव, मधेश प्रदेश के स्थानीय नेता और सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे।
भारत और नेपाल के बीच रेल संपर्क बनने के दौरान नेपाल के परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला ने कहा कि, यह रेल कनेक्टिविटी दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को जबरदस्त बढ़ावा देगी और नेपाल में व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ाएगी। इसके बाद प्रकास ज्वाला रेल के गुजरने वाली लाईन के बार में जानकारी देते हुए कहा कि, ने कहा कि यह रेल कनेक्टिविटी दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को जबरदस्त बढ़ावा देगी और नेपाल में व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ाएगी। कुर्था-बिजलपुरा लाइन की कुल लंबाई 17.3 किलोमीटर है और इस खंड पर पांच स्टेशन कुर्था, पिपरादी, लोहारपट्टी, सिंग्याही और बिजलपुरा हैं। इसके अलावा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, यह भारत की 783.83 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता के तहत बनाई जा रही 68.7 किलोमीटर लंबी जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेल लाइन परियोजना का दूसरा चरण है।
मंत्री ज्वाला ने नेपाल में रेल क्षेत्र सहित बुनियादी ढांचे के विकास में निरंतर समर्थन के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह रेल कनेक्टिविटी दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को जबरदस्त बढ़ावा देगी और नेपाल में व्यापार और पर्यटन को बढ़ाएगी। इस परियोजना के कार्यान्वयन से भारत और नेपाल के बीच भौतिक कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जो भारत सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति का एक महत्वपूर्ण तत्व है।
ये भी पढ़े
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 नजदीक या गई है। एक तरफ तेज गेंदबाज…
India News (इंडिया न्यूज)up news: मैनपुरी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Assembly Elections 2025: दिल्ली के पास सूरजकुंड में बिहार भाजपा कोर…
India News (इंडिया न्यूज),MP NSUI Protest News: मध्यप्रदेश में जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan news: राजस्थान के अलवर में शहर के बीचों-बीच स्थित आरआर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan School Winter Holidays: देशभर में सर्दी का सितम बढ़ता ही…