India News ( इंडिया न्यूज़ ), Nepal: नेपाल की केंद्रीय जांच एजेंसी सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) ने शुक्रवार को सोना तस्करी मामले में दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कोई नया नहीं है सोना तस्करी मामले में अब तक कुल 23 लोगों गिरफ्तारी हो चुके हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों पर कथित रुप से 60 किलो सोने की तस्करी में शामिल बताया गया है। गिरफ्तार चीनी नागरिकों की पहचान को पुरी तरह से उजागर नहीं किया गया है।
मामले को लेकर सीआईबी के प्रवक्ता कुबेर कदायत द्वारा बताया गया कि, दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ सोने की तस्करी और संगठित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। सीआईबी से पहले नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इन्वेस्टिगेशन (डीआरआई) ने 19 दिनों तक मामले की जांच की और बाद में जांच की जिम्मेदारी सीआईबी को सौंपी गई। बता दें कि 18 जुलाई को डीआरआई ने काठमांडु के सिनामंगल इलाके से तस्करी कर लाये गये सोने को जब्त किया था। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि, यह सोना काठमांडु के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम जांच से बच गया था।
Two Chinese nationals arrested in gold smuggling case
बता दें कि, सोने को आठ सीलबंद डिब्बों में रखा गया था। जब्त करने के समय सीलबंद डिब्बों का कुल वजन 155 किलोग्राम था। फिर बाद में इन डिब्बों को नेपाल के केंद्रीय बैंक के मिंट विभाग को तौलने के लिए भेजा गया। जांच के बाद बताया गया कि इस सोने का वजन कुल 60 किलो था। बता दें कि तस्करों ने सोने को पिघलाकर उसे मोटरसाइकिल के ब्रेक शूज में छिपाकर रखा था। अब ब्रेक शूज को पिघलाकर जो कुल सोना निकाला गया है, उसका वजन 60 किलो है।
ये भी पढ़े- Taliban Political Parties Ban: तालिबान में राजनीतिक पार्टियों पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह