कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। राहुल गांधी हर रोज अपने इस यात्रा को न नइ उर्जा के साथ आगे बढ़ाते हैं बता दें राहुल गाधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा को सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है। कारण जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी की एक सभा में राष्ट्रगान के बजाय नेपाली राष्ट्रगान बजता दिक रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के वाशिम में एक मंच से जन गण मन… यानी राष्ट्रगान बजाने को कहते हैं. हालांकि, वो इसे राष्ट्रगान के बजाय कई बार राष्ट्रगीत-राष्ट्रगीत बोलते हैं. ऐसे में शायद कुछ कंफ्यूजन हो जाता है और राष्ट्रगान की जगह नेपाली राष्ट्रगान बज उठता है. यह कुछ देर तक बजता रहा और राहुल गांधी सावधान की मुद्रा में खड़े रहे. फिर उन्हें अहसास हुआ कि यह जन-गण-मन नहीं है, तो उन्होंने फौरन नेताओं से ‘राष्ट्रगीत’ बजाने के लिए कहा.
हालांकि, राहुल गांधी के कहने के बावजूद भी कुछ नेता उनकी बातों को नहीं समझ पा रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बार कहे जाने के बाद राष्ट्रगान बजाया गया. जो राष्ट्रगान बजाया गया वह भी तय शब्दों से अधिक बजा “जय हे, जय हे… जय जय जय जय हे…” के बाद राष्ट्रगान समाप्त हो जाता है, लेकिन यहां इसके बाद भी कई सेकेंड तक गाना बजता रहा. इसे वीडियो के 24-27 मिनट के बीच सुना जा सकता है.
इस गलती के लिए बीजेपी नेताओं को और नेटिजन्स को मौका मिल गया. बीजेपी नेताओं ने इसके लिए राहुल गांधी और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नितेश राणे ने इस घटना का एक वीडियो भी साझा किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “राहुल का कॉमेडी सर्कस.”
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…