India News (इंडिया न्यूज़),India Independence Day 2023: नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई और शुभकामनाएं दीं। बता दें 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। वहीं पीएम मोदी ने लाल किले पर झंड़ा फहराया और देश के लोगों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को, इज़राइल की ओर से, मैं आपके स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं।”
ये भी पढ़ें – राष्ट्रीय पर्वों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.. सभी को अपने मतभेद भुलाकर भारत के गौरव के लिए आगे आना चाहिए: प्रह्लाद सिंह