इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Nestle Company in Controversies: अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले (Nestle) अपने चॉकलेट प्रोडेक्ट पर भारत की आस्था के प्रतीक भगवान जगन्नाथ (Jagannath) की तस्वीर को छापने से शुरू हुआ विवाद अब शायद थम जाए। इस कृत्य के लिए कंपनी ने सोमवार को माफी मांग ली है। माफी से साथ इतना ही नहीं, कंपनी यहां तक पहुंच गई है कि वह अपने उन सभी प्रॉडक्टों को बाजार से वापस मांगा रही है जिसमें भगवान जगन्नाथ की तस्वीर लगी हुई है।
इस पर नेस्ले ने कहा कि ट्रैवल ब्रेक पैक का उद्देश्य लोकल डेस्टिनेशंस की सुदंरता सेलिब्रेट करना है। कंपनी ने पिछले साल ओडिशा के कल्चर को सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए यूनिक आर्ट Pattachitra की झलक दिखाने वाली डिजाइन का पैक पर इस्तेमाल किया गया। हालांकि अब कंपनी ने इस पर माफी मांग ली है। कंपनी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि अगर अनजाने में इस गलती से किसी की भावना आहत हुई है तो वह माफी मांगती है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने तत्काल प्रभाव से बाजार से ऐसे प्रॉडक्ट को हटाना शुरू कर दिया है।
दरअसल, नेस्ले के किटकैट (Kitkat) ब्रांड चॉकलेट के रैपर पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर छापने के बाद से इस पर विवाद शुरू हो गया था। लोग सोशल मीडिया पर कंपनी के विरुद्ध अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे थे। वहीं, इस पर लोगों का कहना था कि चॉकलेट खाने के बाद रैपर सड़कों, नालियों या डस्टबिन में फेंक देते हैं, जोकि हिन्दु आस्था में विश्वास रखने वालों की भावना में ठेस पहुंच रही थी। कंपनी को तत्काल प्रभाव से अपने रैपस से भगवान जगन्नाथ, भगवान बालभद्र और माता सुभद्रा की तस्वीर हटाए।
सोशल मीडिया पर लोगों के भारी विरोध को देखने के बाद अब नेस्ले किटकैट (Kitkat) ब्रांड चॉकलेट के रैपर पर भगवान जगन्नाथ की छिपी तस्वीर वाले प्रॉडक्ट को वापस मंगा रही है।
Also Read : Tips for a Safe Stay at the Hospital अस्पताल जाते समय इन बातों का रखें ख़ास ख्याल
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…