केशव प्रसाद मौर्य ने जताया शोक
मुलायम सिंह यादव के निधन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शोक जतोते हुए ट्वीट किया यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के दुखद निधन के समाचार से प्रदेश शोक में डूब गया है, यह देश की राजनीति में अपूरणीय क्षति है, इसकी भरपाई मुश्किल है निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूँ भगवान से प्रार्थना है कि परिजनों/समर्थकों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
शिवपाल यादव ने जताया शोक
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने ट्वीट कर जताया दुख कहा किया मेरे अग्रज, हम सभी के ऊर्जा के स्रोत और अभिभावक आदरणीय नेता जी अब हमारे बीच नहीं हैं इस सत्य को स्वीकार कर पाना कठिन है, आप हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे।
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने जताया शोक
मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने दुख जताया और लिखा “उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार जनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति मिले।
ये भी पढ़े- Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर सचिन पायलट ने जताया शोक