India News (इंडिया न्यूज़), New Chief Minister of Karnataka, दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर कांग्रेस पार्टी आज अंतिम निर्णय तक पहुंच सकती है। कर्नाटक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है। खड़गे अंतिम फैसला यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से चर्चा करने के बाद तय करेंगे। ऐसे में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे। वो पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे और कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर खास चर्चा भी कर सकते हैं।
कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के नतीजे आ गए हैं। कांग्रेस ने 136, भाजपा ने 65, जेडीएस ने 19 और अन्य ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में अब इस बात को लेकर सियासत गर्म हो रही है कि आखिर कर्नाटक की बागडोर किसके हाथों में सौपी जाएगी। बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमारइन दो नामों की चर्चाएं तेज हैं। लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगाया है। ऐसे में कल सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री तय करने के लिए पार्टी में चल रही चर्चा के बीच आज नई दिल्ली पहुचे थे। डीके शिवकुमार का कल बर्थडे था इसी वजह से वो कल दिल्ली नहीं जा पाए थे। आज वो दिल्ली पहुचे हैं। इससे पहले नवनिर्वाचित विधायक और राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुचे हैं।
बता दें दो दिन पहले सिद्धरमैया और डी.के. शिवकुमार दोनों नेताओं के आवास के सामने उनके समर्थकों के द्वारा पोस्टर लगाया गया और दोनों ही नेताओं को उनके समर्थकों के द्वारा कर्नाटक का अगला सीएम माना जा रहा है। ऐसे में कर्नाटक की आम जनता के साथ – साथ अन्य लोग भी ये जानना चाहते हैं कि आखिर कांग्रेस आलाकमान कर्नाटक के कुर्सी पर बैठाकर किसका राजतीलक करेगी। हलांकि इस बात का निर्णय भी जल्द ही होगा।
ये भी पढ़ें – The Kerala Story पर बैन नहीं.. बल्की फिल्म को मिली खराब प्रतिक्रिया की वजह से स्क्रीनिंग की गई बंद : तमिलनाडु सरकार
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…