India News (इंडिया न्यूज़),New Chief Secretary Of Panjab: पंजाब को नया चीफ सेक्रेटरी मिल गया है। वर्तमान में चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात विजय कुमार जंजुआ (Vijay Kumar Janjua) 30 जून को रिटायर हो गए हैं। ऐसे में आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा को पंजाब का नया मुख्य सचिव (New Chief Secretary) नियुक्त किया गया है। अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी है।
दौड में थे ये दो अधिकारी नए मुख्य सचिव के दौड़ में दो नामों की चर्चा तेज थी। इनमे अनुराग वर्मा और केएपी सिन्हा का नाम बताया जा रहा था। हालांकि अनुराग वर्मा (Anurag Verma) सबसे आगे बताए जा रहे थे। वो एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे थ। वहीं केएपी सिन्हा भी नए चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में पीछे नहीं थे। अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी है तो वहीं केएपी सिन्हा 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यहीं नहीं दोनों ही सीएम भगवंत मान के करीबी माने जाते हैं।
बता दें वीके जंजुआ को 5 जुलाई 2022 को पंजाब का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। अनिरुद्ध तिवारी को हटाए जाने के बाद आईएएस अधिकारी वीके जंजुआ को मुख्य सचिव बनाया गया था। इससे पहले जंजुआ जेल और अतिरिक्त विशेष मुख्य सचिव चुनाव के पद पर तैनात थे।
आपको बता दें कि अनुराग वर्मा और केएपी सिन्हा के अलावा 1990 बैच के आईएएस अधिकारी वीके सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, विनी महाजन, अंजली भावरा, रवनीत कौर के नाम भी इस दौड़ में शामिल थे। रवनीत कौर को छोड़कर बाकि सभी अफसरों का कार्यकाल का 2024 से 2027 तक बाकि है। वहीं रवनीत कौर इसी साल 31 अक्तूबर को रिटायर होने वाली हैं। अधिकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान से लेकर दिल्ली में केंद्र सरकार तक अपना संपर्क साधने में लगे हुए है।
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…