इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
New Corona Cases : देश में कोरोना के नए केसों में उतार-चढ़ाव जारी है। एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले 30 हजार पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार 570 नए मामले सामने आए। बुधवार यह यह आंकड़ा 27 हजार के आसपास था। हालांकि, नए दर्ज मामलों में से 17 हजार से ज्यादा अकेले केरल के हैं। राहत की बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर साढ़े तीन लाख से नीचे आ गई है और अब यह 3 लाख 42 हजार 923 पर है। यह देश में दर्ज किए गए कोरोना के कुल मामलों का 1.03 फीसदी है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.64 फीसदी हो गई है। बीते एक दिन में भी कोरोना के 38 हजार 303 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद अब तक देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 3 करोड़ 25 लाख 60 हजार 474 तक पहुंच गया है।
Corona: 208 Patients Dead In Kerala
केरल में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट देखी गई है लेकिन राज्य में अब भी सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,681 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 208 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,24,046 हो गए और मृतकों की संख्या 22,987 पर पहुंच गई।
Corona Positivity Rate
देश में साप्ताहिक positivity rate लगातार 83 दिन से 3 फीसदी के नीचे है और daily positivity rate 17 दिन से 3 प्रतिशत से नीचे है। अब तक पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की 76 करोड़ 57 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है।