India News ( इंडिया न्यूज़ ) New Corona Virus: अमेरिका में सता रहा है कोरोना का नया वेरिएंट। बता दें इस वेरिएंट का नाम BA.2.86 है। CDC ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। जिसको लेकर हाल ही में अमेरिका के वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी जारी की है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) की ओर से अमेरिका, डेनमार्क और इजरायल में कोविड-19 की एक नई फैमिली BA.2.86 का पता लगाया है। एक्सपर्ट्स इस सर्दी में इसके फैलने की आशंका जता रहे हैं। CDC ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम BA.2.86 के बारे में और जानकारी निकाल रहे हैं। खुद का बचाव कोविड-19 की ही तरह करें।
WHO ने कहीं यह बात
WHO ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि उसने बड़ी संख्या में म्यूटेशन को देखते हुए BA.2.86 को मॉनिटरिंग में रखा है।WHO के मुताबिक अब तक कुछ ही देश हैं, जहां इन वेरिएंट्स की सूचना मिली है। ह्यूस्टन मेथोडिस्ट में डायग्नोस्टिक माइक्रोबायोलॉजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस. वेस्ले लॉन्ग ने बताया कि न्या म्यूटेशन मुख्य रूप से XBB.1.5 वेरिएंट से निकला है। उन्होंने आगे कहा कि यह देखा जाना बाकी है कि क्या BA.2.86 वायरस पहले के इम्यून या वैक्सीन से बच सकता है? XBB.1.5 से बचने के लिए दुनिया भर में कोविड बूस्टर शॉट्स लगाए गए थे।
कोरोना से कम है इस में वायरस
फ्रेड हचिंसन कैंसर सेंटर की वायरोलॉजिस्ट जेसी ब्लूम का कहना है कि संभवतः BA.2.86 वर्तमान वेरियंट की तुलना में कम संक्रामक है। इसलिए यह कभी भी व्यापक रूप से नहीं फैल सकता है। हालांकि इसी पुष्टि के लिए और भी डेटा की जरूरत होगी। वहीं डॉ लॉन्ग ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि कहीं ये पुरानी वेव से ज्यादा खतरनाक तरीके से न फैल जाए। उनका कहना है कि बूस्टर अभी भी सामान्य तौर पर कोविड-19 से लड़ने में मदद करेगा।