इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
New COVID Variant IHU: देश-दुनिया में 2019 से लेकर अब तक कोरोना का कहर जारी है और भविष्य में यह महामारी कब समाप्त होगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इसके नए-नए वेरिएंट का आना लेकिन जारी है। अभी कुछ माह पहले ही दक्षिण अफ्रीका से कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दी। (new names for covid variants) अब फ्रांस के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ओमिक्रॉन के बाद एक और नया वेरिएंट सामने आ चुका है।
IHU variant france: बता दें कि फ्रांस में मिले इस नए वेरिएंट को आईएचयू ( IHU Variant of Covid-19 ) नाम दिया गया है। चिंता की बात यह है कि इस वेरिएंट के पास 46 म्यूटेशन हैं यानी यह 46 तरह से अपना रूप बदल सकता है। एक ओर जहां ओमिक्रॉन की वजह से दुनिया में कोरोना बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहा है और वैज्ञानिक इससे निपटने के उपाय खोजने में जुटे हैं।
B.1.640.2 or IHU variant: आईएचयू का पहला केस फ्रांस में मिला था। यह कोरोना वेरिएंट बी.1.640 का सब-लीनेज है। फ्रांस में नवंबर 2021 में इस वेरिएंट के मामले मिलने के बाद फ्रांसीसी रिसर्चर्स ने आईएचयू वेरिएंट को सब-लीनेज बी.1.640.2 के रूप में क्लासिफाई किया है।
आईएचयू में काफी ज्यादा म्यूटेशन हैं और इसके कुछ म्यूटेशन के अल्फा जैसे अन्य वेरिएंट्स जैसे होने की वजह से ही इसे लेकर चिंता जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएचयू के जेनेटिक कोड में 46 म्यूटेशन और 37 डिलीशंस हो चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर स्पाइक प्रोटीन में हुए हैं।
माना जा रहा है कि आईएचयू में हुए म्यूटेशन दुनिया भर में कहर ढा रहे । ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में 36 से ज्यादा म्यूटेशन सामने आए थे। स्पाइक प्रोटीन के जरिए ही वायरस इंसान की कोशिकाओं से चिपकता है। हालांकि, रिसर्चर्स ने कहा है कि इंफेक्शन और वैक्सीन से सुरक्षा के संबंध में आईएचयू को लेकर अभी कोई भी अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी।
वर्ल्ड हेल्थ आॅर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने अब तक आईएचयू को वेरिएंट आॅफ इंट्रेस्ट या वेरिएंट आॅफ कंसर्न नहीं घोषित किया है। हालांकि, नवंबर 2021 में डब्ल्यूएचओ ने वेरिएंट बी.1.640 को ‘वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ या वीयूएम के तहत रखने की घोषणा की थी। आईएचयू को अभी डब्ल्यूएचओ ने किसी श्रेणी में नहीं रखा है।
डब्ल्एचयू का कहना है कि वह आईएचयू पर नजर बनाए हुए है। डब्ल्यूएचओ के कोविड इंसिडेंट मैनेजर आब्दी महमूद ने बीते मंगलवार को जिनेवा में आईएचयू को लेकर कहा है कि वह इसके रडार पर है। आब्दी ने कहा, ”उस वायरस में फैलने की काफी संभावनाएं थीं।”
Read More : Corona Update 24 घंटे में 37 हजार से मिले कोरोना संक्रमित, करीब 1900 ओमिक्रॉन के मरीज
Also Read :Corona Blast in Jharkhand पांच स्वास्थ्य कर्मियों समेत 25 मिले कोरोना पॉजिटिव
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…