होम / नई आबकारी नीति मामले में दो गिरफ्तारी के बाद भाजपा ‘आप’ पर हुई हमलावर

नई आबकारी नीति मामले में दो गिरफ्तारी के बाद भाजपा ‘आप’ पर हुई हमलावर

Umesh Kumar Sharma • LAST UPDATED : September 28, 2022, 7:55 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (New Excise Policy)। नई आबकारी नीति मामले में दो गिरफ्तारी होने के बाद भाजपा आप पर हमलावर हो गई है। पार्टी ने आप और भ्रष्टाचार को एक-दूसरे का पूरक बताया। इस मामले में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को कहा कि शराब घोटाले में ईडी द्वारा समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी के बाद अब यह साफ हो गया है कि दिल्ली सरकार ईमानदारी का महज दिखावा करती है। पहले विजय नायर और अब समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब त्याग पत्र दे देना चाहिए।

घोटाले के कर्णधार है सिसोदिया

इस मामले में आदेश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि भ्रष्टाचार और आप एक-दूसरे के पूरक हैं। आप के घोटाले की जितनी भी परते खुल रही है। वह सब यह बता रही है कि सिसोदिया उस घोटाले के कर्णधार है।

भाजपा शुरू से ही कर रही है शिकायत

भाजपा शुरूआत से ही शराब घोटाले की शिकायत कर रही है। इस मामले में भाजपा कई बार जांच करने की भी मांग कर चुकी है और गत वर्ष अक्तूबर में भी मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में विजय नायर के बाद अब ईडी द्वारा समीर महेंद्र की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि शराब मामले में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी के खिलाफ सुनवाई 12 अक्टूबर तक स्थगित

ये भी पढ़ें : पीएफआई व इसके 8 सहयोगी संगठन पांच वर्ष के लिए बैन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT