India News (इंडिया न्यूज), New Generation Leaders Of PDP And NC: जम्मू विधानसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी है। सभी पार्टियां उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है। ऐसे में इस चुनाव में परिवारवाद की राजनीति चरम पर जाती दिख रही है। दरअसल अब तक जितने भी उम्मीदवारों को टिकट दी गई है। इस सूची में पुराने कद्दावर नेताओं के परिवार से चुनाव लड़ने वाले नेताओं की भरमार है। जम्मू कश्मीर के दो दलों पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राजनीतिक घराने से आने वाले नेताओं को जमकर टिकट दिया है। अगर हम नेशनल कॉन्फ्रेंस की बात करें तो इस पार्टी के दो दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी ऐसे हैं। जिनके परिवार में कोई न कोई कभी न कभी विधायक-मंत्री या पार्टी का बड़ा चेहरा रहा है।
इसमें सबसे पहला नाम हिलाल अकबर लोन का आता है। जो सोनवारी सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। ये जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पूर्व सांसद अकबर लोन के बेटे हैं। इसके बाद सलमान सागर हैं, जिसे हजरतबल से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चुनाव मैदान में उतारा है। जो पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर के बेटे हैं। कंगन सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां मेहर अली सियासत में मियां परिवार की चौथी पीढ़ी हैं। इनका काफी पुराना राजनीतिक इतिहास रहा है। मेहर के पिता मियां अल्ताफ नेशनल कॉन्फ्रेंस से सांसद हैं, तो उनके दादा मियां बशीर अली भी कंगन से विधायक रहे हैं। बशीर के पिता मियां निजामुद्दीन अली ने भी कंगन सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया था।
इरशाद रसूल कर डोडा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर मैदान में हैं। इरशाद उत्तर कश्मीर के कद्दावर नेता गुलाम रसूल कर के बेटे हैं। डॉक्टर सज्जाद शफी को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उरी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। सज्जाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के कद्दावर नेता मोहम्मद शफी के बेटे हैं। मोहम्मद शफी जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा तनवीर सादिक और एहसान परदेसी का नाम भी शामिल है।
पीडीपी से चुनाव लड़ रहे ऐसे उम्मीदवारों में महबूब बेग, यावर शफी बंदे, आगा सैय्यद मुंतजिर और मोहम्मद रफीक नाइक का नाम शामिल है। अनंतनाग सीट से पीडीपी के उम्मीदवार महबूब बेग के पिता मिर्जा अफजल बेग कद्दावर नेता रहे हैं। पीडीपी ने शोपियां विधानसभा सीट से यावर शफी बंदे को टिकट दिया है। यावर शफी बंदे मोहम्मद शफी बंदे के पुत्र हैं। यावर के दादा अब्दुल मजीद बंदे शोपियां से दो बार विधायक रहे हैं। आगा सैय्यद मुंतजिर को पीडीपी ने बडगाम सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।
आगा सैय्यद मुंतजिर अंजुमन शरी शियान के अध्यक्ष आगा सैय्यद हसन अल मूसवी के बेटे हैं। पीडीपी ने त्राल विधानसभा सीट से मोहम्मद रफीक नाइक को उम्मीदवार बनाया है। मोहम्मद रफीक नाइक, अली मोहम्मद नाइक के बेटे हैं।पीडीपी से चुनाव लड़ रहीं इल्तिजा मुफ्ती महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं। इल्तिजा मुफ्ती को बिजबेहरा से टिकट दिया गया है। इल्तिजा मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जो सियासी विरासत को आगे बढ़ाएंगी।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन BJP ऑफिस को थी उड़ाने की तैयारी, हुआ चौकाने वाला खुलासा
India News (इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के टेल थाना क्षेत्र के…
India News (इंडिया न्यूज),MP Sharabi Par Nazar: मध्य प्रदेश पुलिस ने नए साल के जश्न…
India News (इंडिया न्यूज़),Hapur News: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से…
आशंका है कि दोनों देश भारत के खिलाफ साजिश रचने में लगे हैं। हाल ही…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दियों का कहर लगातार बढ़ता…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: विदिशा जिले के उदयपुर क्षेत्र स्थित ग्राम बावली में हाल…