Anij Vij On Haryana Corona Guideline: कोरोना वायरस के मामले देश में एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोविड के केसों में हरियाणा में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस बीच राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा, “जहां भी 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है और हमने यह निर्देश दिया है। हरियाणा में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 724 है, लेकिन उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।”
बीते दिन रविवार को हरियाणा में कोरोना महामारी के 203 नए मामले सामने आए थे। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 724 हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल सहित राज्य के 11 जिले कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। गुरुग्राम में कोविड के 99 केस, फरीदाबाद में 30 केस, पंचकूला मेंकोरोना के 24 मामले, यमुनानगर में 13 और जींद में कोविड-19 के 11 मरीज मिल चुके हैं।
वहीं गुरुग्राम में दूसरे दिन रविवार को कोरोना के 99 नए मरीज मिले। वहीं इन्फ्लूएंजा B के मामलों की भी लगातार दूसरे दिन पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर कहा कि अपनी तैयारियों को लेकर वह पूरी तरह से मुस्तैद है। बीते दिन रविवार को जांच बढ़ने के चलते पॉजिटिविटी रेट में एक परसेंट से अधिक की कमी दर्ज की गई है। वहीं अब गुरुग्राम में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है।
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय के मुताबिक, आज सोमवार को देश में बीते 24 घंटे में 3,641 मामले दर्ज किए गए हैं। जो कि रविवार के 3,824 के आंकड़ों की तुलना में मामूली सी गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से इसी अवधि में 1,800 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके चलते कोरोना महामारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,75,135 हो चुकी है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.76 फीसदी दर्ज की गई है।
Also Read: तमिलनाडु के शिवगंगा में ट्रक से टकराई बस, भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत, 7 घायल
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…
India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सुंदर नगरी में आम आदमी पार्टी (AAP)…
Sara Murder Case: आज के समय कई लोग हैवानियत की हदें पार कर जाते हैं।…