India News (इंडिया न्यूज), New IIMs Inaugration: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं और छात्रों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। पीएम मोदी कल (20 फरवरी) देश भर में तीन IIM और केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का उद्घाटन करेंगे।

कौन से तीन नए IIMs

बता दें कि तीन नए आईआईएम में आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम शामिल हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी पांच केंद्रीय विद्यालय परिसरों, एक नवोदय विद्यालय परिसर और नवोदय विद्यालयों के लिए पांच बहुउद्देशीय हॉल की आधारशिला रखेंगे। इतना ही नहीं वह आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम के स्थायी परिसरों का भी उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को एक और झटका, 40 साल का रिश्ता तोड़ इस नेता ने थामा भाजपा का दामन

कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

पीएम मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी कल सुबह करीब 11:30 बजे जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह में 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारा कल ही चिनाब पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और उत्तर भारत की पहली नदी कायाकल्प परियोजना देविका का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ पीएम मोदी अन्य कई योजनाएं की आधारशिला रखेंगे।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के राम मंदिर आमंत्रण आरोप पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया, नेता को बताया झूठों का राजा