IndiaNews (इंडिया न्यूज), Samajwadi Party: लोकसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की ओर से एक और लिस्ट जारी की है। जारी की गई लिस्ट में 7 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। जिसमें डुमरियागंज से भीष्म शंकर तिवारी, फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्वीवस्ती से राम शिरोमणि वर्मा और संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को टिकट मिला है। इसके साथ ही सलेमपुर से सपा ने रमाशंकर राजभर को टिकट मिला है। वहीं मछलीशहर से प्रिया सरोज वहीं जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट मिला है।
- सपा ने 63 सीटों पर उम्मीदवार उतारे
- कांग्रेस की तरफ से 17 उम्मीदवारों का ऐलान
पार्टी ने शेयर किया पोस्ट
बता दें कि पार्टी की ओर से लिस्ट को शेयर करते हुए कहा गया कि PDA के नारे को धरातल पर उतारा है समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जी ने समाजवादी पार्टी ने यूपी की सभी सीटों पर सभी जातियों/धर्म/समुदाय को प्रतिनिधित्व देते हुए सबका साथ सबका विकास सबकी आवाज और सबका अधिकार के संकल्प पूरा किया है । जनता भाजपा की कुशासनी ,जनविरोधी ,संविधान विरोधी इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट हो जाए और प्रत्येक सीट पर PDA-INDIA/सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को एकमुश्त वोट देकर भाजपा को हर एक सीट पर भारी अंतर से हराए भाजपा की हार में ही संविधान की जीत है। भाजपा की हार में ही जनता की जीत है।
Madhya Pradesh: बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, 40 घंटे के जंग के बाद हारी जिंदगी
इससे पहले दो नाम की घोषणा
बता दें कि इससे पहले जारी की गई लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। जिसमें कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय सिंह को मैदान में उतारा गया था। बता दें कि समाजवादी पार्टी इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। जिसकी वजह से सपा की और से 63 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। वहीं कांग्रेस की तरफ से 17 उम्मीदवारों को मौका मिला है।