India News (इंडिया न्यूज), New Parliament: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पुराने संसद भवन के बारे में कहा कि यह इमारत यादों से भरी है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा, यह इतिहास से भरा है। यह दुख का क्षण है। आशा है कि नए भवन में सांसदों के लिए अच्छी सुविधाएं होंगी…मुझे लगता है कि हम सभी इस बात को लेकर असमंजस में थे कि यह सत्र क्यों जरूरी था, बहुत सारे बिल जिनके बारे में बात हो रही है, उन्हें बाद में पेश किया जा सकता था। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार एक भवन से दूसरे भवन में स्थानांतरण का एक विशेष क्षण बनाना चाहती थी और उन्होंने इसे एक विशेष तरीके से करने की कोशिश की है और हम इसे समझ सकते हैं।
नई संसद समय की मांग- भाजपा सांसद सुकांता
भाजपा सांसद सुकांता मजूमदार ने कहा ने कहा कि नई संसद समय की मांग थी और यह संसद भारत के विकासशील देश से विकसित देश बनने का साक्षी बनेगा… हमारे विरोधियों का काम सिर्फ सवाल उठाना है उन्हें इसके अलावा और कुछ उठाना नहीं आता। इन 75 सालों में अधिकतर समय वही सत्ता में रहे, वे देश को तो उठा नहीं पाए। वे सवाल उठाते हैं, हम देश उठा रहे हैं।”
यह संसद हमें प्रेरणा देती रहेगी- अश्विनी कुमार
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नए संसद भवन पर कहा कि इस संसद में 9 साल बेमिसाल रहे। आज़ादी के बाद लगभग 75 वर्षों से यह संसद कुछ अच्छे, खट्टी, मीठी, तीखी चीजों का गवाह रहा है…यह संसद हमें प्रेरणा देती रहेगी। हम नए सोच, नए विचार के साथ लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के लिए कल नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे।
ये भी पढ़ें –
- PM Modi On old Parliament: पुराने संसद भवन में लिए गए अनेक ऐतिहासिक निर्णय, अनुच्छेद 370 से लेकर GST तक
- Parliament Special Session Live: राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने फिर उठाया मणिपुर का मुद्दा