India News(इंडिया न्यूज),New Parliament: नया संसद (New Parliament) भवन अब अपने पहले सत्र के मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं खबर से सामने आ रही है कि, आने वाले गणेश चतुर्थी यानी 19 सिंबप से नया संसद भवन में कार्य का संचालन किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि, इन सभी चिजों के बीच नए संसद भवन में नए ड्रेस कोर्ड को लेकर भी चर्चा तेज होती हुई नजर आ रही है। जहां संसद के सभी कर्मचारियों की नई वर्दी दी जाएगी। बता दें कि, यह आउटफिट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) द्वारा डिजाइन किया गया है।

जानिए ड्रेस कोर्ड से संबंधित बातें

नए संसद भवन में नए ड्रेस कोर्ड को लेकर आ रही खबर में ये बातें सामने आई है कि,सामान्य नौकरशाहों के बैंड गाला सूट को मैजेंटा या गहरे गुलाबी नेहरू जैकेट के साथ उसी रंग की शर्ट के साथ बदल दिया जाएगा, जिसमें कमल के फूल का डिज़ाइन होगा। वहीं कर्मचारी खाकी रंग की पैंट पहने नजर आएंगे। वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, नए संसद भवन में उपस्थित महिला स्टाफ पहले की तरह साड़ी यूनिफॉर्म में नजर आएंगी। वहीं वर्दी में बदलाव के बाद राज्यसभा और लोकसभा के मार्शल मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे। इमारत के अंदर सुरक्षाकर्मियों द्वारा पहने जाने वाले सफारी सूट को सेना के समान छद्म पोशाक से बदल दिया जाएगा।

कमल के इस्तमाल को चलते विवाद

नए संसद भवन के कर्मचारियों के ड्रेस कोर्ड में बदलाव से पहले, कमल के इस्तेमाल पर विवाद छिड़ गया है। क्योंकि कमल केंद्र में बैटी भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह भी है। जिसके बारे में टीप्पणी करते हुए कांग्रेस के मनिकम टैगोर ने कहा कि, डिजाइन में कमल के बजाय मोर और बाघ जैसे राष्ट्रीय प्रतीक हो सकते हैं।

उद्घाटन में पीएम ने कही थी ये बातें

जानकारी के लिए बता दें कि, नए संसद भवन का उद्घाटन इसी साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। जहां संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने इमारत को “आत्मनिर्भर भारत की सुबह का प्रमाण” कहते हुए कहा था कि, “किसी राष्ट्र की विकास यात्रा में कुछ क्षण अमर हो जाते हैं, आज ऐसा ही एक दिन है…नया संसद परिसर इसका गवाह बनेगा हमारे ‘विकसित भारत’ संकल्प की प्राप्ति।”

ये भी पढ़े