होम / New Parliament: PM मोदी ने जारी किए 75 रुपए के विशेष सिक्के, कहा – नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा

New Parliament: PM मोदी ने जारी किए 75 रुपए के विशेष सिक्के, कहा – नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : May 28, 2023, 1:40 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), New Parliament Inauguration, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए। देश को नया संसद भवन मिल चुका है। पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से इसका शुभारंभ किया। नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। इस दौरान पीएम ने कहा कि देश आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है। मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं। यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।

पीएम ने दी बधाई 

पीएम ने कहा “आज 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ अवसर है। देश आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है। मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं। यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है।”

भवन सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन

नए भारत पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा। यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा। नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं। आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है। नया जोश है, नई उमंग है, दिशा नई है, दृष्टि नई है।”

पवित्र सेंगोल की स्थापना

सेंगोल को लेकर पीेएम ने कहा “आज इस ऐतिहासिक अवसर पर कुछ देर पहले संसद की नई इमारत में पवित्र सेंगोल की भी स्थापना हुई है। महान चोल साम्राज्य में सेंगोल को कर्तव्य पथ का, सेवा पथ का, राष्ट्र पथ का प्रतीक माना जाता था। राजा जी और अधिनम के संतों के मार्ग दर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तातंरण का प्रतीक बना था। तमिलनाडु से विशेष तौर पर अधिनम के संत भवन में हमें आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए थे।”

भवन ने 60,000 श्रमिकों को दिया रोजगार 

पीएम ने आगे कहा ” संसद भवन ने करीब 60,000 श्रमिकों को रोजगार देने का काम किया है। इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलेरी भी बनाई गई है। आज जब हम लोकसभा और राज्यसभा को देखकर उत्सव मना रहे हैं तो मुझे संतोष है कि हमने देश में 30,000 से ज़्यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं। पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है।”

ये भी पढ़ें – New Parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा?

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

PM Modi: ‘कांग्रेस हमेशा अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है, ‘मणिशंकर अय्यर के परमाणु बम वाले बयान के बाद पीएम मोदी का पलटवार- indianews
GT vs CSK: राशिद खान ने पकड़ा ऋतुराज का शानदार कैच, फील्डिंग देख दर्शक भी हुए हैरान-Indianews
कौन हैं Sai Pallavi? ‘रामायण’ सीता’ के किरदार के लिए वसूली इतनी मोटी फीस -Indianews
Heat Wave Homeopathy Remedies: हीट वेव हो सकती है जानलेवा, जानें होमियोपैथी में बचाव के उपाय
Sharmin Segal के ट्रोलर्स को हीरामंडी के इस को-स्टार ने दिया करारा जवाब, एक्टिंग के कारण हुई ट्रोल – Indianews
Navneet Rana: नवनीत राणा का AIMIM प्रमुख पर पलटवार, रामभक्त वाले बयान पर ओवैसी को खुली चुनौती-Indianews
IPL 2024: डेविड मिलर की CSK के खिलाफ तूफानी फील्डिंग, ऐसे लिया रचिन रवींद्र का विकेट-Indianews
ADVERTISEMENT