मंत्री बनने के पुराने दावेदारों को दिखाई दी उम्मीद
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
पंजाब की राजनीति में पिछले दो दिन काफी उठापटक भरे रहे। काफी समय से कांग्रेस में चल रही तनातनी के बाद शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अब पंजाब को नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मिले हैं। अब सभी तरफ चर्चा है कि मुख्यमंत्री नए हैं तो टीम भी नई बनाएंगे। इसके चलते उन नेताओं ने अपनी गोटियां फिट करनी शुरू कर दी हैं जो पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री पद चाहते थे लेकिन सीएम ने नहीं दिया।
Also Read New Picture Of punjab Politics : मुसीबत में याद आते हैं दलित : Mayawati
कई सीनियर नेता दौड़ में शामिल
पंजाब की राजनीति के इस बदलते समीकरण के साथ उन पुराने दावेदारों को एक बार फिर से मंत्री बनने की रोशनी दिखाई देने लगी है। इसके साथ ही पुराने कई मंत्रियों को बदला जा सकता है। लुधियाना से 6वीं बार विधायक बने राकेश पांडे और समराला से अमरीक सिंह ढिल्लों जैसे दिग्गज विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी। इसी तरह जालंधर से परगट सिंह को भी मंत्री बनाया जा सकता है। ऐसे ही राज्य के अन्य शहरों में भी विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल होने की उम्मीद जगी है। ताजा माहौल को देखते हुए ऐसा लगता है कि पंजाब में कैप्टन के नेतृत्व में रहे मंत्रियों में से कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है और इग्नोर किए गए दिग्गज विधायकों को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।