बसपा सुप्रीमों ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनने पर दी बधाई
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़/नई दिल्ली:
New Picture Of punjab Politics : पंजाब में पहली बार सोमवार को किसी ऐसे नेता ने सीएम पद की शपथ ली जो दलित समुदाय से है। ऐसा पंजाब की राजनीति के इतिहास में पहली बार हुआ है। कांग्रेस के इस कदम पर विरोधी पार्टियों का प्रतिक्रिया देना लगातार जारी है। ताजा बयान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने दिया है। उन्होंने नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद की शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस पर तंज कस दिया। मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब के दलितों के साथ धोखा किया है। कांग्रेस को तो सिर्फ मुसीबत में ही दलित याद आते हैं। पंजाब में कांग्रेस मुश्किल में फंसी को दलित को मुख्यमंत्री बना दिया गया। कुछ समय के लिए ही चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया गया है। जबकि यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पंजाब चुनाव गैर दलित की अगुवाई में लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के दलितों को कांग्रेस से दूर रहना चाहिए।

Also Read Charanjit Singh Channi ने ली सीएम पद की शपथ

लंबे समय बाद बसपा और शिअद में हुआ है गठबंधन

पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरने की तैयारी में लगीं मायावती ने पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के कांग्रेस के निर्णय को चुनावी हथकंडा बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अभी भी दलितों पर भरोसा नहीं है।

Also Read New picture Of Punjab Politics : चन्नी को सीएम बनाकर कांग्रेस ने बदली प्रथा

Connect With Us:- Twitter Facebook