India News ( इंडिया न्यूज़ ) New Skoda Super : सेडान की कार ऐसे फीचर्स और खासियतों के लिए जानी जाती है जो कई सेगमेंट ऊपर की लग्जरी कारों में मिलती हैं। इस खासियत को बनाए रखते हुए, अब स्कोडा ऑटो Skoda Superb (स्कोडा सुपर्ब) को लॉन्च करने वाला है। इस कार के लुक और केबिन में कई अहम अपडेट किए गए हैं। कंपनी ने पिछले साल ही प्रीमियम सेडान का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है जिसके कुछ महीने बाद ही कार को नए फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया गया है। अब ऐसे ही नई स्कोडा सुपर्ब में भी धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले है।
New Skoda Superb के फीचर्स
स्कोडा सुपर्ब के फीचर्स के बारे में बात करें तो, कंपनी इसे 10 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,हिल हॉल एसिस्ट, डीसेंट कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है। इसके अलावा भी इस लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाता है, जिसमें की सुरक्षा फीचर्स के तौर पर ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, आगे और पीछे टकराव से बचाव, रेयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट मिलता है।
New Skoda Superb की कीमत
स्कोडा सुपर्ब की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 40 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। सुपर नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब प्लगइन हाइब्रिड सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर के 100 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है, जो की 25.7 किलो वाट बैट्री पैक के साथ आती है। प्लगइन हाइब्रिड को 50kw डीसी फास्ट चार्जर के साथ पेश किया जा रहा है।
New Skoda Superb के डिजाइन
नई स्कोडा सुपर्ब का डिजाइन अपने पारंपरिक ग्रिल के साथ एक नई डिजाइन एलिमेंट्स के साथ आती है। हालांकि भारतीय बाजार के लिए स्कोडा सुपर केवल सेडान रूप में ही पेश होने वाली है, जबकि यूरोपीय बाजारों के लिए इसे सेडान और कॉम्बी रूप में पेश किया जाने वाला है।
ये भी पढ़ें – Data Privacy Alert: क्या फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हो रही आपकी जासूसी! आज ही करें ये सेटिंग