India News (इंडिया न्यूज), Neet Paper Leak: बीते कुछ दिनों से नीट पेपर लीक मामला लगातार खबरों में बना हुआ है। अब इस बीच CBI का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। जांच एजेंसी ने शनिवार को झारखंड के हजारीबाग से एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पत्रकार का नाम जमालुद्दीन है जो हिंदी समाचार पत्र के लिए काम करता है। उसे स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मदद करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। जिनकी शुरुआत में गिरफ्तारी हुई थी वहीं गुजरात में सीबीआई की टीम गोथरा, अहमदाबाद, आणद पर खेड़ा समेत सात जगहों पर छापेमारी कर रही है छापेमारी को उत्तर पुलिस ने पहले की गई फिर से संबंधित है।
T20 World Cup 2024 Final: फाइनल्स में दिखेगा इन 6 गेंदबाजों का जलवा, बदल जाएगा मैच का रुख!-Indianews
जिले के 5 और लोगों से पूछताछ जारी
अधिकारियों की मानें तो ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका की वजह से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि आलम को NTS का पर्यवेक्षक और स्कूल का सेंटर कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया था। सीबीआई पेपर लीक के सिलसिले में जिले के 5 और लोगों से भी पूछताछ कर रही है प्रिंसिपल 5 मई को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के आयोजित किए गए नीट परीक्षा के लिए हैदराबाद जिला का ऑब्जर्वर था।
27 जून को की पहली गिरफ्तारी
27 जून को सीबीआई ने नीट परीक्षा में अनियमिताओं की जांच के तहत पहली गिरफ्तारी की थी। बता दे की पटना से गिरफ्तार किए गए द्वारा उपयोग आशुतोष कुमार और मनीष कुमार ने एक लोकेशन मुहिया कराई जहां परीक्षा देने वाले कुछ लोगों को एग्जाम से पहले पेपर और आंसर शीट दी गई थी। पेपर लीक को लेकर 23 जून को पहला केस दर्ज किया गया था। इसके एक दिन पहले शिक्षा मंत्रालय ने बताया क्यों परीक्षा में अनियमितताओं की जांच केंद्र एजेंसी को देगा।