इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
New Variant Deltacrone :
वैसे तो भारत में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आना जारी है। वहीं चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसी बीच कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट सामने आया है।

कोविड-19 के इस नए वैरिएंट का नाम Deltacron है जो ओमीक्रोन और डेल्टा के मिलने से बना है। जानकारी अनुसार कर्नाटक में 221 मरीजों में डेल्टाक्रान वैरिएंट के संकेत मिले हैं। जिनकी जांच की जा रही है।

क्या है नया वैरिएंट डेल्टाक्रान? New Variant Deltacrone

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट डेल्टाक्रान ओमिक्रान और डेल्टा से मिलकर बना है। यह वायरस अब भारत में भी पहुंच चुका है।

डेल्टाक्रान के लक्षण क्या हैं?

  1. तेज बुखार होना
  2. गले में खराश या दर्द होना
  3. सूंघने या स्वाद की क्षमता कम हो जाना
  4. सिर में दर्द होना New Variant Deltacrone
  5. सांस लेने में दिक्कत आना
  6. उल्टी लगना
  7. डायरिया होना
  8. थकान होना।

कितना खतरनाक है डेल्टाक्रान?

हऌड के मुताबिक अभी यह बताना मुश्किल है कि कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टाक्रान कितना खतरनाक है। हालांकि अभी तक इस नए वैरिएंट की गंभीरता में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। इसलिए इससे डरने या घबराने की आवश्यता नहीं है, लेकिन फिर भी सतर्कता बरतना जरूरी है। New Variant Deltacrone

Read More : Inflation Free India : 31 को देशव्यापी प्रदर्शन में शामिल होंगे राहुल और प्रियंका गांधी, जानें रणनीती

Read Also : Advantages of curd : प्रोबायोटिक्स बनाता है दही को गुणकारी, जानिए कैसे?

Connect With Us : Twitter Facebook