नई दिल्ली। New Year’s Eve at Delhi’s Connaught Place: नए साल की शुरुआत को लेकर देश की राजधानी नई दिल्ली गुलजार दिखी। देश के कई हिस्सों से पहुंचे लोगों ने नए साल पर दिल्ली के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर जश्न मनाते नजर आए। बीती रात से ही दिल्ली के कई जगहों पर नए साल की जश्न को लेकर सैलानियों में काफी उत्साह दिखा, लोग सड़कों पर झूमते नजर आए, एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी और पार्टी करते दिखे। इंडिया गेट, कनॉट प्लेस, कालकाजी मंदिर, झंडेवालान मंदिर और दिल्ली के अन्य हिस्से में सैलानियों की काफी भीड़ दिखी। 

 

दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में लोगों ने की पूजा- अर्चना 

 

पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली पुलिस की ओर से नए साल को लेकर पुख्ता तैयारियां की गई है। पूरे राष्ट्रीय राजधानी में जिला और यातायात पुलिस के 18,000 से अधिक जवानों को तैनात किया है। अधिकारियों ने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की ओर से शहर में 125 स्थानों की पहचान की गई है, जहां पिछले साल इस तरह के सबसे ज्यादा मामने सामने आए थे। पुलिस के अनुसार पिछले साल नए साल की पूर्व संध्या पर कुल 657 चालान किए गए थे, जिनमें शराब के नशे में गाड़ी चलाने के 36 मामले शामिल थे।