India News (इंडिया न्यूज़), Abhisar Sharma: न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकार अभिसार शर्मा के घर पर 3 अक्टूबर की सुबह दिल्ली पुलिस ने छापा मारा है। जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाई न्यूज पोर्टल को चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के सिलसिले में की गई है। पत्रकार अभिसार शर्मा ने कार्रवाई की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।
पत्रकार अभिसार शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ में ट्वीट कर लिखा “दिल्ली पुलिस सुबह मेरे घर पहुंची और मेरा लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया।
गौरतलब है कि अगस्त में संसद के मॉनसून सत्र के दौरान बीजेपी ने “न्यूजक्लिक” न्यूज़ पोर्टल पर गंभीर आरोप लगाए थे। ये आरोप उस वक्त उठाए गए अमेरिकन न्यूजपेपर न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट ने न्यूज़ पोर्टल पर 38 करोड़ रुपए की चीनी फंडिंग होने का दावा किया था।
अनुराग ठाकुर ने लगाया था कांग्रेस पर आरोप