India News(इंडिया न्यूज),NewsClick Raids: चीन से फंडिग मामले के आरोप में भारत में कुछ पत्रकारों के साथ बीते दिन भर हुई पूछताछ हुई। जिसके बाद स्पेशल सेल ने न्यूज क्लिक वेब पोर्टल के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ व न्यूज क्लिक के एचआर में तैनात अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। जहां अब उनको अदालत में पेश कर स्पेशल सेल पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का विचार कर रही है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
जिसके बाद स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल के मुताबिक स्पेशल सेल की टीम ने पांच शहरों में छापेमारी कर कुल 37 वरिष्ठ पत्रकारों व अन्य को हिरासत में लिया था। इसके साथ ही आपको बता दें कि, छापेमारी वाले ठिकानें पर मौजूद नौ महिलाओं से उनके रहने के स्थानों के बारे में पूछताछ की गई और डिजिटल उपकरणों जैसे मोबाइल व लैपटाप के अलावा कुछ दस्तावेजों आदि को जांच के लिए जब्त किया गया है। पूछताछ के बाद देर शाम तक एक-एक को छोड़ दिया गया।
जानकारी ये सामने आ रही है कि, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और मुंबई में 100 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई। वहीं छापेमारी के दौरान न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के साथ गीता हरिहरन, डी. रघुनंदन, सोहेल हाशमी, सिद्धार्थ भारद्वाज, संजय राजौरा, भाषा सिंह, उर्मिलेश, अभिसार शर्मा, अनिंदो चक्रवर्ती, परंजाय गुहा ठाकुरता और सत्यम तिवारी को हिरासत में लेकर सेल के लोधी कालोनी स्थित कार्यालय में लाया गया था। बता दें कि, मंगलवार सुबह छह बजे शुरू हुई छापेमारी देर शाम तक जारी रही। इस कार्रवाई में स्पेशल सेल की सभी रेंज की टीम को लगाया गया। सेल के करीब 500 से अधिक कर्मी छापेमारी में शामिल रहे। न्यूजक्लिक पर चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने के लिए चीनी कंपनियों से फंडिंग लेने का आरोप है।
जानकारी के लिए बता दें कि, गिरफ्तार दोनों पत्रकारों के बाद इन्हें जल्द जमानत नहीं मिल सकेगी ऐसी खबर सामने आ रही है। वहीं जिन 37 लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, उनसे दोबारा भी पूछताछ की जा सकती है। उनमें कुछ अन्य की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…