NHRC Foundation Day
राजनीतिक रंग देने पर मानवाधिकार का हुआ हनन : पीएम
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
NHRC Foundation Day : देशभर में आज यानि 12 अक्टूबर को 28वां राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से लोगों को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि कई मौके आए जब दुनिया भटकी पर भारत ने हमेशा मानवाधिकारों को सबसे ऊपर रखा। यह हम सभी का सौभाग्य है कि आज अमृत महोत्सव के जरिए हम महात्मा गांधी के मूल्यों और आदर्शों को जीने का संकल्प ले रहे हैं। मुझे संतोष है कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भारत के इन नैतिक संकल्पों को ताकत दे रहा है। पीएम ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार का बहुत ज्यादा हनन तब होता है, जब उसे राजनीतिक रंग से देखा जाता है, राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है, राजनीतिक नफा-नुकसान के तराजू से तौला जाता है।
मोदी ने कहा कि हमने सदियों तक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया। एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में अन्याय-अत्याचार का प्रतिरोध किया। एक ऐसे समय में जब पूरी दुनिया विश्व युद्ध की हिंसा में झुलस रही थी तब भारत ने पूरे विश्व को ‘अधिकार और अहिंसा’ का मार्ग सुझाया। वहीं मोदी ने कहा कि भारत आत्मवत सर्वभूतेषु के महान आदर्शों, संस्कारों और विचारों को लेकर चलने वाला देश है। आत्मवत सर्वभूतेषु यानि जैसा मैं हूं, वैसे ही सब मनुष्य हैं। मानव-मानव में, जीव-जीव में भेद नहीं है।
मानवाधिकार संरक्षण कानून, 1993 के तहत आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को मानवाधिकारों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ की गई थी। एनएचआरसी मानवाधिकारों के उल्लंघन का संज्ञान लेता है, जांच करता है और सार्वजनिक प्राधिकारों द्वारा पीड़ितों को दिए जाने के लिए मुआवजे की सिफारिश करता है।
(NHRC Foundation Day)
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पंडित…
India News (इंडिया न्यूज),PKL-11:आशू मलिक (17 अंक) के बेहतरीन खेल की बदौलत दबंग दिल्ली केसी…
India News (इंडिया न्यूज), PKL-11:नोएडा, 12 नवंबर। रेड मशीन अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे…
Explosion At Indian Oil Plant In Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी…
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 21 नवंबर, 2024 तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक दिलचस्प घटना सामने आई…