India News (इंडिया न्यूज), NIA Action On Terror Funding, जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी कि NIA टेरर फंडिंग को लेकर एक्शन में है। इसे लेकर जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। शोपियां, अनंतनाग, श्रीनगर, कुपवाड़ा, पुंछ और राजौरी में NIA की टीम छापेमारी के लिए पहुंच चुकी है। फिलहाल मामले में किसी को भी हिरासत में लिए जाने की सूचना सामने नहीं आई है।

2 मई को जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों में हुई थी तलाशी

आपको बता दें कि, इससे पहले 2 मई को भी जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों में 12 जगहों पर मध्य और दक्षिण कश्मीर, पीर पंजाल क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर तलाशी ली गई थी। कहा जा रहा है कि ये छापेमारी आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए और आपराधिक साजिश का पता लगाने के लिए तथा अन्य मामलों को लेकर एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है।

Also Read: ‘आपके सपने मेरे सपने, मिलकर करेंगे पूरा’, पीएम मोदी ने देर रात वीडियो शेयर कर की ये अपील