NIA Action: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि की NIA ने मलेशिया के कुआलालंपुर से आने पर गुरुवार, 1 दिसंबर को फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। NIA ने कहा कि पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन यानि की आईएसवाईएफ (ISYF) का स्वयंभू प्रमुख हरप्रीत और लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी है।

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में था शामिल

इसके साथ ही साल 2021, दिसंबर लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से भी वह एक है। इस विस्फोट में कई लोग घायल हुए थे। साथ ही एक की मौत भी हो गई थी।

आपको बता दें कि NIA के अनुसार, हरप्रीत ने विशेष रूप से लखबीर सिंह रोड के निर्देश पर निर्मित आईईडी की डिलीवरी का समन्वय किया। जिस कारण पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था। लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट में इसका प्रयोग किया गया था।

हरप्रीत पर NIA ने रखा था 10 लाख का इनाम

हरप्रीत सिंह पर NIA ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा था। जिसके खिलाफ स्पेशल NIA अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। साथ ही एक लुक आउट सर्कुलर भी निकाला गया था।

Also Read: एलन मस्क की कंपनी लगाएगी इंसानी दिमाग में चिप, नेत्रहीन लोगों को भी मिलेगी रोशनी