इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
NIA In Action राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जैश-ए मोहम्मद समेत कई संगठनों से साठगांठ के आरोप में कश्मीर घाटी में दो संदग्धिों को दबोचा है। गिरफ्तार Rashid Muzaffar Ghani and Nasir Mir घाटी के सोपोर शहर के निवासी हैं। जैश के अलावा उनके लश्कर-ए-तैयबा, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, अल बद्र और इसी तरह के अन्य जैसे रेसिस्टेंस फ्रंट और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट जैसे संगठनों से संबंध हैं।
NIA In Action आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप, अब तक 24 गिरफ्तार
NIA ने बयान जारी कर बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी विभिन्न चरमपंथी संगठनों के सहयोगी हैं और आतंकियों को हथियार सप्लाई करने में शामिल थे। अब तक एनआईए 27 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है। बीते 10 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के 11 नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्या को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था।
NIA In Action आतंकियों ने इस वर्ष घाटी में 30 से अधिक लोगों की हत्या की
आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष 30 से अधिक नागरिक आतंकवादियों द्वारा मारे जा चुके हैं। पिछले एक हफ्ते में एक कांस्टेबल तौसीफ अहमद वानी (29) और एक सेल्समैन इब्राहिम खान की हत्या हुई।
Read More : Jammu Kashmir NIA आतंकी हिंसा में दो और हिरासत में लिए
Connect With Us : Twitter Facebook