इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (NIA Raid In Gangster Case):राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, बिहार, चंडीगढ़ व राजस्थान सहित कई जगह आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गैंगस्टर मामले में छापेमारी कर रही है। इस रेड का उद्देश्य भारत व विदेशों में स्थित गैंगस्टरों के अलावा आतंकियों व ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसना है।
गैंगस्टर, आतंकियों, व तस्करों में बढ़ रही साठगांठ
बता दें कि देश व विदेशों में मौजूद गैंगस्टर, आतंकियों, व नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे देश के दुश्मनों के बीच साठगांठ बढ़ रही है और इसी पर लगाम लगाने के मकसद से एनआईए आज दबिश दे रही है। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय जांच एजेंसियों टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) के कई ठिकानों पर भी रेड की थी। बिहार के फुलवारी शरीफ में भी दो स्थानों पर एनआईए की टीम पीएफआई मामले में आज छापेमारी कर रही है।
ड्रोन डिलीवरी केस में पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में की थी रेड
ड्रोन डिलीवरी केस में पिछले सप्ताह शुक्रवार को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के अलावा अन्य कई जगह रेड की थी। ा। जांच एजेंसी के अनुसार इस मामले में किसी को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने बीत नौ माह में पाकिस्तान से सीमा के इस ओर के इलाके 191 ड्रोन के अवैध टैक किए हैं। यह देश की आंतरिक सुरक्षा के मामले में बड़ी चिंता का विषय है।
पीएफआई के ठिकानों पर छापें में धरे गए थे 300 से ज्यादा सदस्य
पिछले महीने देश भर में एनआईए ने पीएफआई के ठिकानों को खंगाला था। इस दौरान 300 से ज्यादा पदाधिकारी व संगठन के सदस्यों को गिरफ्तार अथवा हिरासत में लिया गया था। उनपर देश में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप था।
मूसेवाला हत्याकांड में भी की जा चुकी है छापेमारी
केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी सितंबर में बड़ी कार्रवाई की थी। देश के कई राज्यों में एनआईए ने हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों की धरपकड़ के लिए 60 से ज्यादा जगह छापेमारी की थी।
Also Read: आज इतने घंटों के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, CSMIA ने ट्वीट कर दी जानकारी