इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (NIA Raid In Gangster Case):राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, बिहार, चंडीगढ़ व राजस्थान सहित कई जगह आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गैंगस्टर मामले में छापेमारी कर रही है। इस रेड का उद्देश्य भारत व विदेशों में स्थित गैंगस्टरों के अलावा आतंकियों व ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसना है।
बता दें कि देश व विदेशों में मौजूद गैंगस्टर, आतंकियों, व नशीले पदार्थों की तस्करी में लगे देश के दुश्मनों के बीच साठगांठ बढ़ रही है और इसी पर लगाम लगाने के मकसद से एनआईए आज दबिश दे रही है। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय जांच एजेंसियों टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) के कई ठिकानों पर भी रेड की थी। बिहार के फुलवारी शरीफ में भी दो स्थानों पर एनआईए की टीम पीएफआई मामले में आज छापेमारी कर रही है।
ड्रोन डिलीवरी केस में पिछले सप्ताह शुक्रवार को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के अलावा अन्य कई जगह रेड की थी। ा। जांच एजेंसी के अनुसार इस मामले में किसी को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने बीत नौ माह में पाकिस्तान से सीमा के इस ओर के इलाके 191 ड्रोन के अवैध टैक किए हैं। यह देश की आंतरिक सुरक्षा के मामले में बड़ी चिंता का विषय है।
पिछले महीने देश भर में एनआईए ने पीएफआई के ठिकानों को खंगाला था। इस दौरान 300 से ज्यादा पदाधिकारी व संगठन के सदस्यों को गिरफ्तार अथवा हिरासत में लिया गया था। उनपर देश में आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप था।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी सितंबर में बड़ी कार्रवाई की थी। देश के कई राज्यों में एनआईए ने हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों की धरपकड़ के लिए 60 से ज्यादा जगह छापेमारी की थी।
Also Read: आज इतने घंटों के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट, CSMIA ने ट्वीट कर दी जानकारी
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…