India News (इंडिया न्यूज), Nijjar Case: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के द्वारा की गई चौथी गिरफ्तारी पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इस मामले में भारत को अभी तक कनाडा से ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिस पर एजेंसी जांच कर सके। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर कनाडा के पास इस मामले को लेकर किसी हिंसा से जुड़ी जानकारी है तो भारत उसकी जांच करने के लिए तैयार है।
निज्जर हत्या मामले में क्या बोले जयशंकर
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि, “कनाडा की ओर से हमें कभी भी ऐसा कुछ नहीं मिला जो हमारी एजेंसियों द्वारा जांच के लायक हो। पिछले कुछ दिनों में इस मामले में हुए घटनाक्रम के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।” आगे उन्होंने कहा, जब किसी विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया जाता है, तो इसकी सूचना मूल देश की सरकार या दूतावास को दी जाती है।”
कब हुई थी रदीप सिंह निज्जर की हत्या
बता दें कि, 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एक हफ्ते बाद चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए चौथे आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। उन पर प्रथम श्रेणी की हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
Rahul Gandhi: राहुल गांधी कब करेंगे शादी, जनता के बीच खुद किया खुलासा-Indianews