दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में हुई निक्की यादव की हत्या के मामले में पुलिस तेजी से जांट कर रही है। आरोपी साहिल की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को उसकी कार मिल गई है। जिसमें निक्की के शव को ढाबे तक ले जाया गया था। पुलिस ने बताया है कि जो कार बरामद हुई है। उसी में आरोपी साहिल गहलोत ने निक्की यादव की हत्या की थी और इसी कार की अगली सीट पर निक्की के शव को रखकर साहिल अपने ढाबे पर फ्रिज में रखने के लिए लेकर गया था।

बता दें कि साहिल ने निक्की की गला दबाकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद वो उसकी लाश को अपनी वर्ना कार में रखकर अपने ढाबे तक ले गया फिर वहां ले जा कर लाश को एक फ्रिज में छिपा दिया।

परिजनों ने की फांसी की मांग

निक्की यादव हत्याकांड का मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मच गया। दूसरी तरफ निक्की के परिजनों ने भी आरोपी के खिलाफ फांसी मांग की है। साहिल ने परिजनों को कुछ दिन तक ये कहकर बात को टाला कि निक्की अपने दोस्तों के साथ घूमने गई है और फोन उसी के पास छोड़ गई है। इसके बाद जब परिजनों को शक हुआ तो पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

क्या है पूरा मामला

9 फरवरी को साहिल मंगनी के बाद निक्की से मिलने उत्तम नगर में उसके फ्लैट पर आया और उसे अपनी कार से ले गया। शादी की बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसके बाद साहिल ने कार में ही मोबाइल चार्जर की तार से गला घोटकर निक्की की हत्या कर दी। वो काफी देर तक शव को लेकर इधर-उधर घूमता रहा और फिर उसने मित्रांव गांव में बने अपने ढाबे के फ्रिज में लाश को छिपा दिया।

लाश को फ्रिज में छिपाने के बाद साहिल ने अगले ही दिन 10 फरवरी को शादी कर ली। ढाबे में लाश छिपी होने की जानकारी वेस्टर्न रेंज वन क्राइम ब्रांच की टीम में के ऑफिसर एसआई सुरेश कुमार को मिली, जिसके बाद इस पूरी घटना सामने आ गई।

ये भी पढ़े- Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, 2966 गांव का इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत