India News (इंडिया न्यूज़),Nipah virus:कोविड 19 के द्वारा दिए गए ज़ख्म को अभी लोग भूले भी नहीं थे कि एक और वायरस के फैलाव का डर लोगों के मन में बैठ गया है। केरल में इन दिनों निपाह वायरस के नाम का आतंक मचा हुआ है। वहीं पिछले दिनों इस वायरस के चलते दो लोगों की मौत होने की खबर भी सामने आई थी। जिसके बाद अब ये खबर सामने आ रही है कि, केरल से कोलकाता लौटे एक युवक निपाह वायरस के चपेट में आ गया है। जहां लक्षण दिखने के साथ हीं से संक्रमित युवक को कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

अस्पताल में भर्ती होने कराने के बाद ये खबर तेजी से पूरे शहर में फैलने लगी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, अधिकारी ने बताया कि बर्धमान निवासी युवक को तेज बुखार और गले में संक्रमण की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह केरल में श्रमिक के रूप में काम कर रहा था। डॉक्टरों की टीम उस पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

जानिए क्या है पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बता दें कि, केरल से कोल मरीज को तेज बुखार की शिकायत के बाद पहले केरल के एर्नाकुलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह बंगाल लौटा था। कुछ ही दिनों में वह फिर से बीमार पड़ गया। उसे पहले नेशनल मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल और फिर बेलियाघाटा आईडी अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़े