सभापति धनखड़ को पत्र लिखकर की ये मांग
आपको बता दें कि आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में कहा, आज निर्भया गैंगरेप केस को 10 साल पूरे हो रहे हैं। दुख की बात है कि आजतक कुछ भी नहीं बदला है। लोकसभा स्पीकर व राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखते हुए आज की सदन की कार्यवाही स्थगित कर संसद में महिला सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की है।
निर्भया कांड ने हिला दिया था पूरे देश
गौरतलब है कि 16 दिसंबर 2012 की रात राजधानी दिल्ली की सड़कों पर चलती बस में निर्भया नाम की लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। इतना ही नहीं इस दौरान उस पर जानलेवा हमला भी किया गया था। निर्भया के साथ उस समय मौजूद उसके दोस्त पर भी हमला हुआ था। इस होश उड़ा देने वाले घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था, जिसके बाद देशभर में प्रदर्शन हुए थे। बता दें कि इलाज के दौरान निर्भया ने अपना दम तोड़ दिया था।
Also Read: Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण पर उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार पर जताई नाराजगी, कहा- ‘घोर लापरवाही’