India News (इंडिया न्यूज़), Nirmala Sitharaman Odisha Visit: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ओडिशा के दौरे पर हैं। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने ‘विश्वकर्मा योजना’ पर बात करते हुए कहा कि लाल किले से PM मोदी ने ‘विश्वकर्मा योजना’ की शुरुआत की। हमने इसके लिए बजट में प्रावधान भी किया है। पीएम मोदी ने देश भर के उन कारीगरों को समर्थन देने का फैसला किया है जो भारत की उत्कृष्टता और कौशल का उत्पादन करते हैं। 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना लॉन्च होगी

 

मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा

ओडिशा के पुरी में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत ‘पंच प्रण प्रतिज्ञा’ में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें अंग्रेजों द्वारा हमारे अंदर पैदा की गई गुलामी की मानसिकता से खुद को मुक्त करने की जरूरत है। तभी भारत 2047 तक एक विकसित देश बन सकेगा। बता दें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और धर्मेंद्र प्रधान ने पुरी के केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने मिलकर तिरंगे के साथ भारत का नक्शा बनाया।

पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में की पूजा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा किया। इसके बाद ओडिशा के पुरी में ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई ‘मेरी माटी मेरा देश’ थीम पर तैयार रेत कला देखी।केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा नेता संबित पात्रा ने ओडिशा के पुरी में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान और ‘पंच प्रण प्रतिज्ञा’ में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें – Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिली टिकट